12 मई 2017 को दुनिया भर के 100 देशों में Ransomware Cyber Attack हुआ है, जिसमें हैकर्स द्वारा फिरौती के रूप में बिटकॉइन (Bitcoin) की मॉग की गयी है लेकिन आप जानते हैं कि ये बिटकॉइन (Bitcoin)क्या होती है अगर नहीं तो जानिये – What is Bitcoin in Hindi – क्या है बिटकॉइन
What is Bitcoin – क्या है बिटकॉइन
- आईएफएससी कोड क्या होता है – What is IFSC Code in Hindi
- आरटीजीएस क्या है – What is RTGS in Banking Hindi
- एनईएफटी क्या है – What is NEFT in Hindi
What is Bitcoin in Hindi – बिटकॉइन क्या है
What is Cryptography in Hindi – क्रिप्टोग्राफी क्या है
क्रिप्टोग्राफी एक प्रकार का कूट-लेखन (encode) है यानि जिसमें भेजे गये संदेश या बिटकॉइन या जानकारी को सांकेतिक शब्दों में बदलना होता है, जिससे उसे भेजने वाला या रिसिव करने वाला ही पढ जायें या खोल पायें, उदाहरण के लिये आपमें से जो लोग स्टेनोग्राफी (stenography) का एग्जाम (exam) की तैयारी कर रहे होगें उन्होंने शॉर्टहैंड (Shorthand) जरूर सीखा होगा, इसमें भी एेसा ही होता है कि आप शब्दों को अपने हिसाब से संकेतों में बदल देते हैं, जिससे या तो आप ही उसे पढ पाते हैं या दूसरा कोई व्यक्ति जो शॉर्टहैंड जानता हो, कुछ इसी तरह होती है क्रिप्टोग्राफी, इसमें भी बिटकॉइन के भुगतान हेतु कूट-लेखन द्वारा सुरक्षित किया जाता है।
what is bitcoin, what is digital currency mining, types of digital currency, history of digital currency, digital currency vs cryptocurrency, digital currency vs virtual currency, most popular digital currencies, digital currency systems, bitcoin price, bitcoin in hindi